Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशराज्य

जी भर के खाएं, 10 रुपये में योगी थाली का आनंद उठाये

SI News Today

Eat with full satisfaction,  Enjoy Yogi plate in just Rupee 10.

     

उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में अब सिर्फ 10 रुपये में भर सकते हैं आप अपना पेट. सस्ते दर में मिलने वाली इस खाने का नाम योगी थाली रखा गया है. बता दें, 2 सितम्बर को सब्सिडी वाली इस थाली को इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने लॉन्च किया. वहीँ यह खाना गरीबों, दिव्यांगों , जरुरतमंदो, और साधु-संतों को मुफ्त मिलेगी.

इस अच्छी सोच के पीछे दिलीप कुमार नाम के आदमी का हाथ है, जिन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस थाली को लॉन्च कराने में अहम भूमिका निभाई है.

इस बारे में एक न्यूज़ एजेंसी के साथ बात करते हुए डॉक्टर अभिलाषा गुप्ता ने बताया कि, इस पहल की शुरुआत एक आम आदमी ने की है जोकि आज से शुरू हो जाएगी. जिसका नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर रखा गया है. यह थाली आम आदमियों के लिए 10 रुपये की है, जबकि गरीबों, दिव्यांगों , जरुरतमंदो, और साधु-संतों को यह थाली मुफ्त मिलेगी.

मेयर ने आगे बताया, मुझे यकीन हैं कि जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा जरूर मिलेगा. अब कोई खाली पेट नहीं सोएगा. वहीँ इस पहल की शुरुवात करने वाले दिलीप का कहना है, हम चाहते है कि कोई भूखा ना सोए. उन्होंने आगे कहा, मुख्यमंत्री योगी ने राज्य के लिए बहुत कुछ कर रहें हैं. जिसके लिए जनता उनकी सहारना करती हैं, यही वजह है कि हमने इस थाली का नाम उनके नाम पर रखा है.

बता दें, योगी थाली इलाहबाद के अतरसुइया इलाके के पास ही शुरू हो गई है. जहाँ आपको खाने में दाल, चावल, एक सब्जी, दो रोटी, या चार कचौड़ी के साथ सलाद आदि मिलेगा. जानकारी के मुताबिक लोगों को यह सुविधा हर महीने के पहले दिन दी जाएगी.

SI News Today

Leave a Reply