Sonali Bendre Bahl, who is suffering from Metastatic Cancer, is doing this work just for entertainment.
#BollywoodNews #BollywoodCelebs #CancerPatient #MetastaticCancer #SonaliBendre #Smilemore
जबसे सोनाली बेंद्रे अपना कैंसर का इलाज करवाने न्यूयॉर्क गई है तबसे वो पहले से ज्यादा सोशल मिडिया पर एक्टिव रहने लगी हैं .जिसके जरिए वो अपनी सेहत के बारे में लगातार अपने फैंस को जानकारी देती रहती हैं.
सोनाली अपने इलाज कराने के साथ ही साथ साथ घूमती-फिरती हैं और किताबें भी पढ़ती रहती हैं. हाल ही में सोनाली की एक नई फोटो सामने आई है जिसमे वो एक पढ़ती नजर आ रही हैं . फोटो में ये साफ नजर आ रहा है कि जिस बुक को सोनाली पढ़ रही हैं उसका नाम ‘A Gentleman in Moscow ‘ है.
कैंसर के इलाज के चलते सिर मुंडवा चुकीं सोनाली ने किताब के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट – @iamsonalibendre पर फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आज रीड बुक डे है और इस दिन को सेलीब्रेट करने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता था कि आज एसबीसी की नई बुक अनाउंस की जाए’
गौरतलब है कि, सोनाली न्यूयॉर्क जाने के बाद से अपने कई लुक शेयर कर चुकी हैं . पहले उन्होंने बॉब कट फिर ब्वॉय अब वो बाल्ड हो चुकी हैं. वहीं गुरुवार को उनकी विग के साथ एक फोटो सामने आई थी। फोटो शेयर करते हुए सोनाली ने प्रियंका को शुक्रिया कहा था.