Saturday, November 23, 2024
featuredमहाराष्ट्र

आखिरी बार चोरी करने पर चोर हुआ गिरफ्तार

SI News Today

Thief arrested on his last stealing.

    

पुणे की पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो निकला तो था आखिरी बार चोरी करने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल जिस शख्स को गिर्फतार किया गया है उसका नाम राजू खेमू राठौड़ है। वह अपने एक और साथी शंकर राव के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग व पर्स मारने का काम करता था। पर जब वह इस काम को छोड़कर सम्मानजनक जीवन के रास्ते पर चलना चाहता था और इसके लिए वह लगातार प्रयास भी कर रहा था तभी अचानक इसे पुलिस पकड़ लेती है।

पुलिस के द्वारा पता चला है कि राठौड़ अपने दोस्त के मिलकर मई 2018 से लेकर अब तक पुणे में चेन स्नैचिंग के 46 मामलों को अंजाम दे चुका है। बता दे कि दोनों चोरों के पास से पुलिस ने 31 लाख रुपये के गहने व कैश बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली बातें भी खुलकर सामने आईं हैं। मराठवाड़ा के लातूर जिले का रहने वाला 34 साल का राजू खेमू राठौड़ लातूर में भी चेन छिनैती का काम कर चुका है।

गौरतलब है कि 2004 से 2009 के बीच उसने चोरी के काम के जरिये इतनी रकम इकट्ठी कर ली कि उससे उसने एक शानदार कोठी खड़ी कर ली। खेमू राठौड़ जिला परिषद् का चुनाव लड़ना चाहता था और उसने नामांकन भी दाखिल किया था  पर किसी राजनैतिक पार्टी के कहने पर उसने अपना नाम वापस ले लिया था।

बता दे कि हाल ही में राजू खेमू राठौड़ ने पुणे में रेस्तरां भी शुरू कर दिया था और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। दिन में बेहद अच्छी कमाई भी होने लगी थी। राजू खेमू राठौड़ द्वारा पता चला कि वह चोरी की आदत छोड़कर इज्जत वाली जिन्दगी जीना चाहता है और आखिरी चोरी करने के इरादे से ही बाहर निकला था। पर पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। यह आरोपी सिर्फ कक्षा दो तक पढ़ा ही है।

SI News Today

Leave a Reply