Thursday, November 28, 2024
featuredमहाराष्ट्र

बेटी से छोड़छाड़ के मामले को पिता ने वापस लेने से किया इंकार, पीट-पीट कर हुई हत्या

SI News Today

Man beaten up to death after refused to take back molestation case of daughter

     

जहां एक तरफ लड़कियों से साथ हो रहे छेड़छाड़ के मामले खत्म होने के नाम ही नही ले रहें हैं वही दूसरी ओर एक और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दरअसल छेड़छाड़ के आरोप में बेटी द्वारा दर्ज कराया गया मामला वापस लेने से इनकार करने पर आरोपी सहित सात लोगों ने लोगों ने मिलकर पीड़िता के 55 वर्षीय पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस द्वारा पता चला है कि इन सात लोगों में से एक के खिलाफ लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस उपाधीक्षक रत्नाकर नवले ने सोमवार को बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में सैय्यद सईद भी स्मिलित है जिसने महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था।

बता दे कि भाषा द्वारा पता चला है कि  सईद ने 2015 में ही नासिक के मालेगांव कस्बे में गोल्डन नगर महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। महिला ने आरोपी के खिलाफ पावर्दी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और यह मामला स्थानीय अदालत में लंबित है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सईद महिला के पिता फजल मोहम्मद नवाब अली पर केस वापस लेने दबाव जाला जा रहा था पर वह वह बार-बार केस वापस लेने से इनकार कर रहे थे।

वही शनिवार की रात को जब महिला के पिता मोटरसाइकिल से मालेगांव स्थित अपने घर में जा रहे थे तभी सईद और उसके कुछ सहयोगियों उन्हें रोक लिया और बड़ी ही बोरहमी के साथ लाठी-डंडों से उनकी पिटाई करने लगे। फिलहाल पुलिस उपाधीक्षक द्वारा पता चला है  कि इस घटना में महिला के पिता को गंभीर चोट आई जिसके कारण अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई।

हालांकि मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और अन्य आरोपियों की अभी तलाश जारी है।

SI News Today

Leave a Reply