Friday, December 13, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

बाइक सवार महिलाओं ने निकला मोर्चा, लगाए मोदी नाम के नारे

SI News Today

Bike rider women marched, slogan with name of Modi.

   

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार को लखनऊ पहुंचीं. उनके आने पर लखनऊ में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली और भाजप – मोदी जिंदाबाद के नारे लगते हुए महिलाओं की रैली राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचीं.

वहीं इस मौके पर विजया ने कहा कि तीन तलाक पर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. ये पहल आठ करोड़ मुस्लिम महिलाओं को मुख्य धारा में जोड़ने की है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सभी दिक्कते खत्म हो गई हैं. वोहरा समाज की मुस्लिम महिलाओं के खतने की प्रथा का मामला सुप्रीम कोर्ट में है.

उन्होंने आगे कहा कि केवल कानून बनाने से ही समस्या ख़त्म नहीं होती, इसके लिए मंजूरी होना आवश्यक है. वोहरा समुदाय के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति इसी संदर्भ में देखी जानी चाहिए. भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं जागरूक हुई हैं. अब वह अपने खिलाफ होने वाले अन्याय के खिलाफ खड़ी हो रही हैं.

SI News Today

Leave a Reply