Thursday, December 12, 2024
featuredउत्तर प्रदेशरोजगारलखनऊवीडियो

उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति की प्रेसवार्ता।

SI News Today

बाइट – विजय कुमार गोयल, अध्य्क्ष, उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति।

Uttar Pradesh Bricks Producer Committee Press Conference.

  

लखनऊ के स्थानीय प्रेसक्लब में उत्तर प्रदेश ईट निर्माता के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ व ईंट भट्ठा मालिको ने ईंट में मिट्टी रॉयल्टी व रॉयल्टी पर अवैध जीएसटी को खत्म करने की मांगों को लेकर प्रेसवार्ता की इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विजय कुमार गोयल, महामंत्री अतुल सिंह फज सहित तमाम ईंट भट्ठा मालिक व समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

वही इस मौके पर अपनी मांगों में अध्य्क्ष विजय कुमार गोयल ने मीडिया को बताया फ्लाई ऐश निर्मित ईटो से बने आवास में रहने से दमा, कैंसर व चर्म रोग होने का पूरा खतरा बना रहता हैं जिसका प्रमाण भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर व कई अंतरराष्ट्रीय रिसर्च सेंटर से प्रमाणित हुआ है और इसके प्रमाण सरकार को भी दिये गये है साथ ही कहा उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर उनके द्वारा सार्वजनिक रूप से घोषणा की गई थी कि ईट मालिक ईटो के दाम कम करते है तो ईट मिट्टी से रॉयलटी समाप्त कर दी जायेगी और इस घोषणा का सम्मान करते हुऐ सभी ईट मालिको ने सरकार को इसका प्रस्ताव भी दे दिया पर ईट मिट्टी से रॉयलटी समाप्त नही की गई।

इसी कड़ी में समिति के महामंत्री अतुल सिंह ने कहा सरकार के ईंट भट्ठा विरोधी फैसले से 50 लाख लोग प्रभावित है और हम सब ईट मिट्टी में रॉयलटी व रॉयलटी पर अवैध GST खत्म करने के साथ कई मांगो को लेकर कई बार प्रेसवार्ता कर चुके हैं और इसी कड़ी में 24 सितंबर को काशीराम इको गार्डेन में बड़े आनोदलन के रूप में प्रदर्शन किया जाएगा।

Reported by- खुर्शीद आलम (पत्रकार)

SI News Today

Leave a Reply