Thursday, November 21, 2024
featuredदुनिया

वैश्विक मंच पर 3 माह की बेटी को लेकर पहुंची इस देश की पीएम ने रच दिया इतिहास

SI News Today

This country’s PM came up with a 3 month old daughter on the global stage.

   

एक वक़्त था जब बच्चे हो जाने के बाद महिलाओं के करियर पर फूल स्टॉप लग जाया करता था. ऐसी स्थिति भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों की थी, लेकिन अब हालात बदले हैं. महिलाएं बच्‍चों व करियर के बीच बेहतर तालमेल बिठाती नजर आ रही हैं. न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंदा आर्डर्न ने भी ऐसा ही उदाहरण दुनिया के सामने रखा है.

दरअसल,  पीएम रहते हुए जेसिंदा ने अपनी तीन महीने की बेटी को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के हॉल में पहुंच गईं. यहां वह उसे प्यार व दुलार करते हुए दिखाई दी. इस बीच उनके पार्टनर क्लार्क गेफोर्ड भी साथ रहे. जेसिंदा, क्‍लार्क और उनकी बेटी नीव यहां नेल्‍सन मंडेला पीस समिट में शामिल हुए.

वहीं, संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक में बेटी को लेकर पहुंची जेसिंदा ने बताया कि एक बार फिर मातृत्‍व व महिलाओं के करियर को लेकर दुनिया का ध्‍यान खींचा है. जेसिंदा ने बताया कि, नीव को अमेरिका लाने पर आया खर्च उन्‍होंने और उनके पार्टनर ने व्‍यक्तिगत तौर पर वहन किया. इसे सरकारी खर्च में शामिल नहीं किया गया.

बता दें, पिछले साल अक्टूबर में न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनने वाली जेसिंदा दुनिया की उन गिनी-चुनी नेताओं में शामिल हैं, जिनकी संतान उनके पद पर रहते हुए जन्म लिया. वहीं, चुनाव से पहले परिवार शुरू करने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब ने उन्‍हें सुर्खियों में ला दिया था, जब उन्‍होंने कहा था कि गर्भावस्था का किसी भी महिला के करियर की संभावनाओं से कोई संबंध नहीं है.

आपको बता दें, जेसिंदा ने जून में बेटी नीव को जन्‍म देने के बाद 6 सप्‍ताह का मातृत्‍व अवकाश लिया था. जिसके बाद उन्होंने पिछले महीने वापस से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया.

SI News Today

Leave a Reply