The fraudulent private employee employed in the bank has made money from the account holder’s Kisan Credit Card.
#Fatehpur #UttarPradesh #FatehpurPolice #KisanCreditCard #FraudAgent
फतेहपुर जनपद के अमौली विकास खण्ड में सेंट्रल बैंक में शिव कुमार सिंह पुत्र जगरूप सिंह ने अपना खाता खोल रखा था। शिव कुमार निवासी मवई पोस्ट रिठवा का रहने वाला है जिसने एक किसान क्रेडिट कार्ड सेंट्रल बैंक से बनवाया था। शिव कुमार सिंह के खाते में 43,0000 था, जिसको 12 -2 -2018 को किसान शिव कुमार द्वारा अंगूठा लगवाकर BC आशुतोष ने 38,000 रुपये निकलवाये थे। रुपये निकालने के बाद आशुतोष ने शिव कुमार को सिर्फ 30,000 का ही भुगतान किया। रुपये निकलवाने के बाद किसान की पासबुक बैंक कर्मचारी द्वारा अपने पास ही रख ली गयी थी, जिससे उसे जानकारी नही हो पाई कि सही सही कितने रुपये निकले गए है।
लगभग 8 माह बाद जब किसान शिव कुमार का पुत्र श्यामू दूसरे जिले से कमाकर अपने घर आया हुआ था, तो वह पिता के कहने पर बैंक में पासबुक लेनेे पंहुचा। बैंक से पास बुक में एंट्री करवाई तो पता चला कि उसके खाते से 38,000 रुपए ही निकाले गए थे ये देखकर उसके होश फाख्ता हो गए कि पिता जी ने 30,000 रुपयो को निकालने की बात कही थी इसमे तो 38,000 रुपए निकले गए है। जब उसने इस बात की शिकायत बैंक मैनेजर से की तो बैंक मैनेजर ने कहा कि जिसने रुपये निकलवाया है उसी से बात करो, यह कह के बैंक मैनेजर ने अपना पलड़ा झाड़ लिया। जब भुक्तभोगी बैंक में बैठकर 0 बेलेंस के खाते खोलने वाले BC आशुतोष के पास गया और उसने उससे जब कहा कि पिता जी ने तो सिर्फ 30,000 रु ही निकाले थे, तो ये 38,000 रुपए कैसे निकले हैं तो इस बात साफ मुकरते हुए आशुतोष ने कहा कि तुम्हारे पिता 38,000 रुपए ले गए है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्यामू ने अपने पिता शिव कुमार को बुलाकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की तहरीर अमौली चौकी व चांदपुर थाने में दी है। वही चांदपुर SO कैलास नाथ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, सत्यता पाए जाने पर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)