Friday, November 22, 2024
featuredदुनियादेश

किकी के बाद वायरल हुआ ये चैलेंज, उसैन बोल्ट को भी मिला ये चैलेंज

SI News Today

Runners clock radar speed indicators cars new viral challenge videos from across the country.

   

सोशल मीडिया पर किकी चैलेंज के बाद एक और चैलेंज वायरल हो चुका है। इस चैलेंज के अंतर्गत लोग सड़कों पर दौड़े जा रहे हैं और लोग गाड़ियों की स्पीड मापने वाली डिवाइस स्पीड रडार इंडिकेटर के सामने दौड़ लगा रहे हैं। इस वायरल चैलेंज के तहत लोग खुद को सबसे तेज साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि गाड़ियों की स्पीड मापने वाली डिवाइस स्पीड रडार इंडिकेटर विदेशों में सड़क किनारे लगे होते हैं ताकि ड्राइवर को अपनी गति का अंदाजा हो जाए और वह गाड़ी की स्पीड कम कर ले। हां वो बात और है कि लोग वायरल चैलेंज के लिए इस डिवाइस का इस्तेमाल दौड़ की गति नापने के लिए कर रहे हैं। सबसे ज्यादा देखे जाने वाले एक वीडियो में ब्र‍िटेन के ससेक्स काउंटी में एक शख्स 35 किमी  प्रति घंटे की स्पीड निकालते हुए दिखाई दे रहा है।

अब तक सबसे तेज दौड़ने वाला वीडियो एडम गैंडलर ने पोस्ट किया है। वैसे ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे है। एडम गैंडलर ने यह वीडियो उस वायरल वीडियो के जवाब में पोस्ट किया है, जिसे जैकअर्ल नाम के शख्स ने पोस्ट किया है। दरअसल उस वीडियो को 12 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। उस वीडियो में वो आदमी 3 बार दौड़ते हुए 15, 14 और आखिरकार 18 मील प्रति घंटे की स्पीड निकालते हुए दिखाई दे रहा है।

जैक अर्ल ने दुनिया के सबसे तेज इंसान उसैन बोल्ट को भी इसके लिए चैलेंज किया है। उसैन बोल्ट ने अपनी 100 मीटर की रिकॉर्ड बनाने वाली दौड़ में 44.73 किमी मील प्रति घंटे की स्पीड निकाली थी।

SI News Today

Leave a Reply