Friday, December 27, 2024
featuredअर्थशास्त्रदेश

जाने किन इमारतों से होती है सरकार को मोटी कमाई

SI News Today

Know from which monument the government earn a lot of money.

  

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के टॉप 5 राजस्व पैदा करने वाले स्मारकों की सूची में ताजमहल के अलावा आगरा का किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी और लाल किला क्रमानुसार शामिल है. एएसआई के आंकड़ों के अनुसार , इन 5 स्मारकों ने 2017-18 में 146.05 करोड़ रुपये की कमाई की. पर आपको क्या पता है कि इन 5 की कमाई भारत में बाकी बचे इमारतों की कुल कमाई के आधे से भी ज्यादा है. बता दें कि भारत में स्थित स्मारकों ने 2017-18 में कुल 271.8 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ताजमहल ने सबसे ज्यादा 56.83 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल में गंदगी और उसके रख-रखाव को लेकर एएसआई को लताड़ लगाई थी. जानकारी के मुताबिक 2016-17 के बाद से इन स्मारकों में आगंतुकों की संख्या एका-एक बढ़ी है.  2017-18 में ताजमहल को देखने के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64.58 लाख हो गई, जो कि 2016-17 में महज 50.66 लाख थी.

30.55 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित आगरा के किले ने कमाई के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, 23.46 करोड़ की कमाई के साथ कुतुब मीनार तीसरे नंबर पर, 19.04 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फतेहपुर सीकरी चौथे पर और 16.17 करोड़ रुपये की कमाई के साथ लाल किला पांचवें नंबर पर है. हालांकि, सबसे ज्यादा आगंतुकों के मामले में ताजमहल के बाद 32.3 लाख लोगों की संख्या के साथ ओडिशा का कोणार्क सूर्य मंदिर जरूर दूसरे स्थान पर रहा, लेकिन यहां सिर्फ 10.06 करोड़ की ही कमाई हो सकी.

SI News Today

Leave a Reply