IT raids on Kejriwal’s minister residence at Kailash Gehlot’s house, said friendship with Malya, Neerav and raid only on us?
#Delhi #IncomeTax #Raid #AAPMinister #KailashGahlot
दिल्ली के परिवहन मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। वसंत कुंज स्थित उनके आवास पर आयकर विभाग की तरफ से तलाशी ली जा रही है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। छापेमारी क्यों की गई है इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है।
कैलाश गहलोत को गोपाल राय को हटाकर 2017 में परिवहन मंत्री बनाया गया था। गहलोत दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक हैं। उनके पास रिवेन्यू, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स, इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नॉलोजी, लॉ, जस्टिस एंड लेजिस्लेटिव अफेयर्स और ट्रांसपोर्ट विभाग है।
Income Tax Department raids 16 locations of Delhi Minister Kailash Gahlot in Delhi and Gurugram. Search underway at Brisk Infrastructure and Developers Ltd&Corporate International Financial Services Ltd, at present: Income Tax Sources pic.twitter.com/G6sKYuwvSj
— ANI (@ANI) October 10, 2018
आम आदमी पार्टी के नेता के ठिकानों पर छापेमारी के बाद एक बार फिर से केंद्र और केजरीवाल सरकार में ठन सकती है। दिल्ली के मुख्यमत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छापेमारी को लेकर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने पूर्व की छापेमारी को लेकर कहा कि मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ?
नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड?
मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए? https://t.co/GUGEb0dwL5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2018
मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए?
बता दे कि उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नीरव मोदी माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए?