बाइट – आनंददेश्वर पांडेय, महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ ।
बाइट – अनुराग श्रीवास्तव, महासचिव, उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एशोसिएशन ।
Uttar Pradesh Kick Boxing Association honors ceremony.
#SportsNews #Lucknow #KickBoxing
उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ एवं एमेच्योर किक बॉक्सिंग एशोसिएशन से मान्यता प्राप्त उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एशोसिएशन संघ की तरफ से आज लखनऊ के प्रेसक्लब में गौरव सम्मान 2018 का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के महासचिव आनंददेश्वर पांडेय ने समारोह में शिरकत की तो वही संघ के चेयरमैन रमेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रामचन्द्र जैसवाल, महासचिव अनुराग श्रीवास्तव सहित तमाम संघ से जुड़े सदस्य मौजूद रहे जहाँ तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को सम्मानित करने के साथ साथ मुख्य अतिथि आनंददेश्वर पांडेय को स्मृति चिन्ह व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इसी के साथ किक बॉक्सिंग एशोसिएशन को भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्रमाणित कराने की मांग रखी।
वहीं आज के हुये बॉक्सिंग गौरव सम्मान समारोह के अवसर पर आनंददेश्वर पांडेय ने उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एशोसिएशन संघ की तारीफ करते हुए कहा खेल व खिलाड़ी जीवन के लिये सक्रिय रूप से यह संघ कार्य करता आ रहा है और संघ से जुड़े खिलाड़ियों को आत्म निर्भर बनाने के लिये हमेशा से यह कोशिश करता आ रहा है कि सरकारी रोजगार जैसे- रेलवे, बैंक, आर्मी, पुलिस आदि क्षेत्रो मे संघ के खिलाड़ियों को मौका मिले जिससे वो स्वयं के विकास के साथ साथ देश के विकास में अपना स्वस्थ व सफल योगदान दे सके और इसके लिये जो कुछ उनसे बन पड़ेगा वो किक बॉक्सिंग एशोसिएशन के लिये करेंगें।
तो वहीं संघ के महासचिव अनुराग ने कहा आज के गौरव सम्मान समारोह में आनंददेश्वर पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये है जिसके लिये वो उनके शुक्रगुजार है और उनके सहयोग की वो पूर्ण आशा रखते हैं की भारतीय ओलम्पिक संघ से उनके एशोसिएशन संघ को मान्यता प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त होगा।
Reported by- खुर्शीद आलम