Thursday, November 21, 2024
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े सवाल पूछने पर छात्रों पर भड़के

SI News Today
शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े एक बार फिर विवादों में घिरे, शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े अमरावती के एक कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां छात्रों और मंत्री के बीच सवाल-जवाब का सेशन चल रहा था। इसी दौरान जब एक छात्र ने उनसे कॉलेज की फीस को लेकर सवाल पूछा और मंत्रीजी के जवाब को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करना चाह रहे थे। शिक्षा मंत्री ने छात्रों के सवाल का जवाब देने की वजाय उसे गिरफ्तार करने का ही आदेश सुना दिया।
नाराज होकर तावड़े ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से छात्रों को गिरफ्तार करने का फरमान सुना दिया। जिसके बाद पुलिस ने वहां से दो छात्रों को पकड़ कर थाने ले आयी है। जहां दोनों के मोबाइल फोन को पूरी तरह फॉर्मेट कर उसे छोड़ दिया गया। जिससे आक्रोशित छात्रों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके पोस्टर पर कालिख पोतकर अपना विरोध जताया। वहीं पूरे मामले पर युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े को आड़े हाथों लेते इसे दादागिरी बताया है।
SI News Today

Leave a Reply