फिरोजाबाद जिले में फिर कोरोना का बम फूटा है। सोमवार दोपहर को 14 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इसमें उपनिरीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। तीन संक्रमित निजी अस्पताल से जुड़े हैं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है। लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पूर्व रविवार को सात कोरोना संक्रमित मिले थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एसके दीक्षित ने बताया कि कोरोना के 14 मामले और बढ़े हैं। अब कुल 153 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें 97 सक्रिय मामले हैं। 40 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। नए संक्रमितों के संपर्क में आए लोग ट्रेस किए जा रहे हैं।
सुहागनगरी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। कंट्रोल रूम पर तैनात लिपिक ने 15 दिनों में कोरोना से जंग जीत ली है। हॉटस्पॉट इलाके के चार और मरीज कोरोना से मुक्त हो गए हैं। इस तरह जनपद में अब तक 40 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनको आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन किया गया।