Wednesday, November 20, 2024
featuredउत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज़लखनऊ

चकबन्दी CO के भ्रष्टाचार से परेशान महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील के कृषक, भ्रष्ट CO का ऑडियो वायरल।

SI News Today

Farmers of Kulpahar tehsil of Mahoba district disturbed by the corruption of consolidation CO.

#Mahoba #UttarPradesh #Corruption

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अंतर्गत आने वाली कुलपहाड़ तहसील में स्थित ग्राम खिरियाबुज़ुर्ग में इन दिनों चल रही चकबन्दी प्रक्रिया में चकबन्दी विभाग के अधिकारियों द्वारा खुल के भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है, आपको बता दें विभाग के अधिकारियों द्वारा खुले रूप से अपने चक बनवाने के लिए कृषकों से बड़ी मात्रा में राशि की मांग की जा रही है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि विभाग के भ्रष्ट चकबन्दी CO ने बड़ी राशि के एवज में 2 एकड़ की जमीन को 41 बीघा बना डाला है वहीं दूसरी तरफ पैसे ना देने पर 90% किसानों की जमीनों को मूल गाटे से हटा उड़नचक बनाकर यहां से वहां किया जा रहा है। जिले में इतने बड़े पैमाने पर कृषकों पर हो रहे अत्याचार पर अब तक महोबा जिलाप्रशासन ने अब तक चुप्पी साध रखी है। एक तरफ जहाँ बुंदेलखंड में किसानों की स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है वहीं दूसरी तरफ जिलाप्रशासन व भ्रष्ट चकबन्दी CO भी किसानों का खून चूसने में कोई भी कमी नही छोड़ रहे। अब देखना यह है कि इस अन्नदाताओं की परेशानियों को ये अंधा कानून देख भी पाता है या नहीं।

SI News Today

Leave a Reply