Bahubali party meeting held in Mangatkheda of Unnao.
उन्नाव।
26/09/20 ग्राम मंगतखेड़ा में बाहुबली सेना की बैठक संपन्न हुई इसका नेतृत्व ललित यादव व आनंदी परिहार द्वारा किया गया जिसमें संगठन को और मजबूत बनाने के लिए महिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया व परेशान व प्रताड़ित ग्रामीणों का समस्या को सुना वह समझा गया व उसके समाधान हेतु चर्चा हुई महिलाओं को साथ जोड़ने हेतु व महिला सशक्तिकरण हेतु कंचन सिंह पत्नी राकेश सिंह व अन्य ग्रामीण महिलाओं द्वारा बाहुबली सेना पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई कंचन सिंह द्वारा बाहुबली सेना पार्टी के विचारों व मंतव्य को जन जन तक पहुंचाने हेतु कार्य किया गया जिसमे समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे सविता राजपूत, उषा राजपूत, पिंकी राजपूत, सोनी गौतम, कीर्ति देवी, मंजू गुप्ता, माया सिंह, टिंकू गौतम, राजेश वर्मा, ब्रजकिशोर, अमरलाल राजाराम वर्मा।