राजधानी लखनऊ के चौक थाना कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात मुकुल ज्वैलर्स के मालिक और बेटे को घायल कर 40 किलो सोना सहित 14 करोड़ रुपये की लूट करने वाले बदमाशों का यूपी पुलिस ने फोटो जारी किया है.
साथ ही बदमाशों की जानकारी देने वालों को 50 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अपराध शाखा के अलावा एसटीएफ को भी लगाया गया है. यूपी पुलिस महानिदेशक, जावीद अहमद ने चौक ज्वैलरी के शोरूम डकैती मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले के खुलासे के लिए स्थानीय/क्राइम ब्रांच की टीमों के अतिरिक्त एसटीएफ को लगाया गया है. साथ ही घटना में लिप्त बदमाशों के सीसीटीवी के आधार पर मिले फोटोग्राफ जारी किए हैं.
रविवार रात थाना कोतवाली चौक क्षेत्रांतर्गत मुकुंद ज्वैलर्स के शोरूम में मोटर साइकिल सवार सात अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर शोरूम मालिक प्रवीण कुमार रस्तोगी को तमंचे की बट से सिर में मार कर और उसके पुत्र जीतेशु के पैर में गोली मारकर घायल कर 40 किलो सोने व नगदी सहित 14 करोड़ रुपये का माल लूट लिया था.
तीनों बदमाश हेलमेट पहने हुए थे और चार बदमाश मुंह पर गमछा बांधे हुए थे. घटना स्थल से तीन खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.
इस संबंध में थाना कोतवाली चौक में आठ मोटर साइकिल सवार बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.