Friday, December 27, 2024
featuredदेश

लोकसभा में PM मोदी का स्वागत BJP सदस्यों ने मेज थपथपाकर किया

SI News Today

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद आज पहली बार लोकसभा में आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पार्टी सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया. भाजपा सदस्यों ने सदन में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे भी लगाये.

आज सुबह प्रश्नकाल शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद प्रधानमंत्री सदन में आए. प्रधानमंत्री के सदन में आते ही भाजपा सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर और मेज थपथपा कर उनका स्वागत किया.

इस समय के श्रीनिवास नानी संचार मंत्रालय से संबंधित प्रश्न पूछ रहे थे और उन्हें कुछ देर रूकना पड़ा.बीजद सदस्य जे पांडा को भी अपने स्थान पर मेज थपथपाते देखा गया. कुछ देर बाद टीआरएस के जितेन्द्र रेड्डी ने प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें बधाई दी.

गौर हो कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यीय विधानसभा में 324 सीटों पर जीत हासिल हुई है. उत्तराखंड में भी पार्टी को जबर्दस्त जीत हासिल हुई है.

SI News Today

Leave a Reply