उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार पर वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. अय्यर ने गुरुवार को कहा कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए महागठबंधन बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अकेले नरेंद्र मोदी को नहीं हराया जा सकता. हाल के विधानसभा चुनावों में विपक्षी पार्टियों के निराशाजनक प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अय्यर ने कहा कि अब समय आ गया है कि पुरानी पार्टियां मिलकर एक महागठबंधन बनाएं ताकि 2019 के आम चुनाव में भाजपा को हराया जा सके.
समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ से बातचीत में अय्यर ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार और संगठन में बदलाव करने की जरूरत है. राजनीतिक परिदृश्य में रहने के लिए कांग्रेस को बदलना होगा. हमें समावेशी पार्टी की जगह समावेशी गठबंधन बनाने की जरूरत है. ताकतवर क्षेत्रीय नेताओं को अपने साथ न जोड़ पाने की नाकामी हमारी लगातार हार का कारण बनी है. ‘
क्षेत्रीय नेताओं को प्राथमिकता देने और युवा चेहरों को मौका देने पर दिया जोर
अय्यर ने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी की जगह कोई नहीं ले सकता. उन्होंने पार्टी में युवा नेताओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘एक मूर्ख व्यक्ति ही कह सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी को अकेले हराया जा सकता है.’