Saturday, January 18, 2025
featuredदेश

PM मोदी ने ट्विटर पर रवि शास्त्री को दिया कमेंट्री स्टाइल में जवाब

SI News Today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली अप्रत्याशित जीत को लेकर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। इसी लिस्ट में गुरुवार को पूर्व क्रिकेटर और भारतीय कमेंटेटर रवि शास्त्री का भी नाम जुड़ गया। शास्त्री ने कमेंटेटर स्टाइल में ही पीएम मोदी को बधाई दी, जबकि पीएम ने भी जवाब क्रिकेटिंग स्टाइल में ही दिया।

शास्त्री ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली शानदार जीत के लिए बधाई। नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने बंदूक की गोली (ट्रेसर बुलेट) की तरह 300 का आंकड़ा पार किया।

इसके जवाब में मोदी ने ट्वीट किया, ‘धन्यवाद। उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे कड़े मुकाबले के बाद आखिरी पल पर जीत दिलाने वाले नहीं रहे। लेकिन आखिरकार लोकतंत्र असली विजेता साबित हुआ।’ गौरतलब है कि मोदी ने अपने टवीट में अंग्रेजी मुहावरे ‘गो डाउन टू दि वायर’ का इस्तेमाल किया था। इस मुहावरे का इस्तेमाल क्रिकेट में तब किया जाता है जब जीत-हार का फैसला आखिरी ओवर में होता है।

SI News Today

Leave a Reply