Saturday, December 28, 2024
featuredदेश

मणिशंकर पर पासवान ने कसा तंज – सौ लंगड़े मिलकर एक पहलवान नहीं बन सकते

SI News Today

उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद जहां राजनीतिक जानकारों को 2019 के लिए भाजपा की राह आसान दिखा रही है, वहीं कांग्रेस और अन्य विरोधी पार्टियों के लिए चिंतन करने का समय आ गया है.

ऐसे वक्त में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने यह कहकर और सनसनी फैला दी है कि इस वक्त कांग्रेस अकेले मोदी को नहीं हरा सकती और राहुल गांधी को वही करना चाहिए जो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2004 में किया था.

मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जमकर चुटकी ली है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सौ लंगड़े मिलकर एक पहलवान नहीं बन सकते…. आपको बता दें कि अय्यर ने अपने ब्लॉग में यह भी माना कि कांग्रेस को ज़मीनी स्तर पर काम करने की आवश्‍यकता है.

अय्यर ने पंडित नेहरू के दिये गये उस भाषण को भी याद किया जो उन्होंने 1936 में लखनऊ कांग्रेस में दिया था.

उन्होंने कहा था कि हम आम जनता से संपर्क खो चुके हैं और उनसे मिलने वाली ऊर्जा से अछूते हो गये हैं… हम सूख रहे हैं और कमज़ोर पड़ते जा रहे हैं और इस तरह हमारी संस्था अपनी ताकत खोते जा रही है.

अय्यर ने कहा कि सबको मिलकर चलने वाले रास्ते को दोबारा पकड़ने के लिए चुनावों में लड़ना और उसे जीते जाना बहुत आवश्‍यक है.

 

SI News Today

Leave a Reply