Thursday, December 26, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेशराज्य

दफ्तर में पान-गुटखा के निशान मिलने पर खैर नहीं: श्रीकांत

SI News Today

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री सचिवालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि अगर दफ्तर में पान गुटखा के निशान मिले, तो खैर नहीं होगी. दफ्तर पूरी तरह साफ-सुथरा होना चाहिए. बुधवार को शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि एंटी-रोमियो फोर्स तेजी से काम करे, लेकिन अपनी मर्जी से घूम रहे लड़के-लड़कियों को परेशान न किया जाए.

वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से सिटीजन चार्टर बनाने को कहा है. इसके तहत अगर कोई फाइल किसी अधिकारी के पास एक हफ्ते से ज्यादा समय तक रहती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे समय से दफ्तर आएं.

इसके अलावा सभी मंत्री अपने विभाग के स्टाफ के साथ स्वच्छता की शपथ लेंगे. क़ानून व्यवस्था को सुधारने और जनता में आपराधियों का भय ख़त्म करने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ने के लिए भी कहा गया है. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से यह भी अपील की है कि वे सायरन और हुटर का इस्तेमाल न करें. इससे ध्वनि प्रदूषण होता है.

SI News Today

Leave a Reply