Thursday, December 12, 2024
featuredदुनिया

पेरु: बोइंग जेट विमान में लगी आग, कोई नुकसान नहीं

SI News Today

 मध्य पेरु के अडेन शहर के जौजा के पास हवाई अड्डे पर उतरते हुए पेरूवियन एयरलाइंस के एक बोइंग जेट विमान में आज अाग लग गयी। जिसमें किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है।

पेरुवियन एयरलाइन्स ने बताया कि बोइंग 737-300 जेट अपने निर्धारित लैंडिग के समय रनवे से फिसल गया। यह बताया गया है कि लीमा से उड़ान भरने वाले इस विमान के 141 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह दुर्घटना सुबह 4:30 बजे घटी उस वक्त घटी जब विमान लीमा से 265 किलोमीटर की दूरी पर एग्रीकल्चर घाटी के काफी ऊंचाई वाले हवाई अड्डे पर उतर रहा था। अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं।

गृह मंत्री कार्लोस बासबोंरो ने बताया कि विमान रनवे पर नही रूका और उसे नियंत्रित कर रोकने के लिये विमान के पंखों का सहारा लिया गया जिस कारण आग लगने का संदेह है। टीवी दृश्यों पर हवाई अड्डे पर विमान ने बहुत अधिक धुंआ निकलता हुआ दिलाई दिया।

SI News Today

Leave a Reply