Friday, December 27, 2024
featured

फिल्म प्रमोशन के लिए टॉयलेट की खुदाई की अक्षय कुमार ने

SI News Today

कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का पोस्टर रिलीज किया था। अब अक्षय ने फिल्म के प्रमोशन भी जोरों-शोरों से शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत उन्होंने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से की।

क टॉयलेट की खुदाई की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्तवकांक्षी प्रोजेक्ट ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत इस काम में योगदान दिया। अक्षय और भूमि फडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ खुले में शौच के मुद्दे पर बनी है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

इसकी तस्वीर अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की।

इससे कुछ दिन पहले भी अक्षय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो शौच और सोच के मुद्दे पर बोल रहे थे। उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें इस मुद्दे पर कई ऐसी जानकारी मिली है जिससे सभी का दिमाग हिल जाएगा। उन्होंने ये भी कहा था कि उन पर फिल्म की पब्लिसिटी का भी इल्जाम लगाया जाएगा लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता।

SI News Today

Leave a Reply