Thursday, December 26, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेशराज्य

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने की यूपी में शराबबंदी की मांग,प्रदेश में महिलाओ ने किया प्रदर्शन

SI News Today

यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने यूपी में शराबबंदी की मांग की है. साक्षी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा है कि शराबबंदी की जो मांग महिलाएं कर रही हैं वो उसका समर्थन करते हैं. साक्षी ने कहा है कि यूपी में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का गुस्सा जायज है.

साक्षी ने कहा कि देश में मोदी हैं और प्रदेश में योगी हैं. राज्य में शराबबंदी ये लोग कर सकते हैं ऐसा मेरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि योगी जी मेरे मित्र हैं. मैं उनसे मांग भी करूंगा, आग्रह भी करूंगा और हठ भी करूंगा. लेकिन फैसला योगी जी को करना है. हम सिर्फ मांग कर सकते हैं.

बता दें कि बिहार की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं. वो शराब के ठेकों को खत्म करने की मांग कर रही हैं.

लखनऊ, संभल और बागपत में महिलाओं ने कल अपने पतियों की शराब की आदत से तंग आकर शराब की तीन दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की और दुकाने बंद करा दी. महिलाओं का कहना है कि शराबखोरी की वजह से इनका घर बर्बाद हो रहा है.

SI News Today

Leave a Reply