Friday, January 3, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

योगी राज में अपराधियों के हौसले बुलंद, वाराणसी में दिनदहाड़े 10 करोड़ की डकैती

SI News Today

सूबे में निजाम बदलने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त दिशा-निर्देशों के बाद भी आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। वाराणसी में शनिवार को चौक थाना क्षेत्र में सराफा कारोबारी से दिन दहाड़े 10 करोड़ की डकैती हो गई।

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 10 करोड़ रुपये से अधिक जेवरात लूटे गए हैं। बताया जा रहा है कि चौक थाना क्षेत्र स्थित सीताराम ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े डकैती हुई। चार से पांच बदमाश शाम चार बजकर 20 मिनट पर दुकान में घुसे।

उन्होंने हथियारों के बल पर इस घटना को अंजाम दिया। करीब 25 मिनट बाद वहां से भाग निकले। घटना से कुछ समय दो लोग लॉकेट देखने के बहाने दुकान में घुसे थे। क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

SI News Today

Leave a Reply