Thursday, December 26, 2024
featuredलखनऊ

मृत्युंजय बने योगी के सेक्रेटरी, सरकार बनने के 24 द‍िन बाद यूपी में प्रशासन‍िक फेरबदल

SI News Today

योगी सरकार बनने के 24 द‍िन बाद बुधवार को यूपी में बड़ा प्रशासन‍िक फेरबदल हुआ है। मृत्युंजय कुमार को सीएम का सेक्रेटरी बनाया गया है। उन्हें ईमानदार छवि का अफसर माना जाता है। वहीं, भोजपुरी सिंगर माल‍िनी अवस्थी के पत‍ि अवनीश अवस्थी को नवनीत सहगल का सभी चार्ज द‍ि‍या गया है। इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर…
#मृत्युंजय कुमार नारायण
नई तैनाती-सीएम के सचिव, नागरिक उड्डयन, राज्य संपत्त‍ि एवं संस्कृति विभाग तथा निदेशक, संस्कृति, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं आयुक्त, आबकारी उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद के पद का अतिरिक्त प्रभार।
कौन है मृत्युंजय कुमार नारायण?
– मृत्युंजय कुमार नारायण ने साल 1987 में आईआईटी कानपुर में एडमिशन लेकर इल‌ेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक का कोर्स पूरा किया।
– इसके बाद 1991 में यही से एमटेक की पढ़ाई पूरी की। 1995 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में चयनित हुए।
– साल 1997 में उन्हें सबसे पहले ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती मिली। लखनफ में कई बड़े पदों जैसे एलडीए वीसी, सीडीओ, आबकारी आयुक्त, परिवहन आयुक्त,सचिव वाणिज्य कर, मनोरंजन कर आयुक्त आदि पदों पर तैनात रह चुके हैं।
– पूर्व आईएएस सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृत्युंजय कुमार नारायण ईमानादार और बेदाग छवि के अफसर है। नौकरी के दौरान इनपर किसी तरह के बेईमानी या भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं।
#अवनीश अवस्थी
नई तैनाती- प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य, सूचना और पर्यटन विभाग और महानिदेशक, पर्यटन और सीईओ, यूपीडा एवं उपसा, लखनऊ।
कौन हैं अवनीश अवस्थी ?
– अवनीश अवस्थी 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस हैं। इन्होंने कानपुर से इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट किया। इनकी पत्नी मालिनी अवस्थ मशहूर गायिका हैं।
– 2013 से अवनीश केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थे। वे सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर में भी बतौर डीएम रहे हैं। इसके अलावा वे मेरठ, वाराणसी, बदायूं, आजमगढ़, फैजाबाद और ललितपुर आदि जिलों में बतौर डीएम तैनात रह चुके हैं।
– योगी ने केंद्र से यूपी कैडर के आईएएस अवनीश अवस्थी की मांग की थी।

#आलोक सिन्हा
नई तैनाती- प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और एनआरआई विभाग एवं अध्यक्ष, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
#राज प्रताप सिंह
नई तैनाती-अपर मुख्य सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के पद पर तैनात करते हुए सदस्य, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पद का अतिरिक्त प्रभार।

#अनीता मेश्राम
नई तैनाती- सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग।
#मुकेश कुमार मेश्राम
नई तैनाती- सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त, तथा आयुक्त, वाणिज्य कर, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पद पर यथावत बने रहेंगे।
#भुवनेश कुमार
नई तैनाती- मंडलायुक्त, लखनऊ के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के पद पर यथावत बनाए रखा जाना एवं सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार।

#रणवीर प्रसाद
नई तैनाती- वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक, यूपीएसआईडीसी, एवं उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम तथा आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, उत्तर प्रदेश, कानपुरनगर के पद का अतिरिक्त प्रभार।
#आमोद कुमार
नई तैनाती- सदस्य(न्यायिक), राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद।
#पन्धारी यादव
नई तैनाती- सदस्य(न्यायिक), राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद।

#अमित मोहन प्रसाद
नई तैनाती- वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर के पद का अतिरिक्त प्रभार।
वेट‍िंग ल‍िस्ट मेंडाले गए ये अफसर
#प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल
कौन है आईएएस नवनीत सहगल?
-पूर्व आईएएस सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया, पिछले 10 साल की दो सरकारों में सत्ता में बने रहने के लिए पहले बसपा और सपा सरकार में में वित्तीय लाभ कमायाा।
– व्यक्तिगत रूचि लेकर दोनों सरकारों में आईएएस नवनीत सहगल का विभागों में काम किया। इनपर कई घोटाले और भ्रष्टाचार का आरोप भी लगे। पॉलिटिकल जुड़ाव का फ़ायदा उठाकर दूसरों पर अधिकार चलाया।
#अनीता सिंह
कौन है अनीता स‍िंह ?
– 1990 बैच की आईएएस अनिता सिंह को यूपी की पूर्व समाजवादी सरकार का गठन होने के बाद पहली बार पंचम तल पर तैनाती मिली थी।
– उन्हें उस समय सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया था। उसे पहले वह भूमि सुधार निगम में तैनात थी।
– साथ ही अनिता सिंह को सपा पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सबसे भरोसेमंद अफसर माना जाता है।
#रमारमण
कौन है रमारमण ?
– नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ रमा रमण का भी तबादला किया गया है। उन्हें अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
– ये पिछले 8 सालों से इसी पोस्ट पर तैनात हैं। इनको हटाने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा।
#डिंपल वर्मा
#डॉ. गुरदीप सिंह
#अमित कुमार घोष
#डॉ. हर‍िओम
#दीपक अग्रवाल
#व‍िजय कुमार यादव

SI News Today

Leave a Reply