Thursday, November 21, 2024
featuredदुनिया

पाकिस्तानः खबर लीक के मामले में शरीफ के विश्वासपात्र सहयोगी तारिक फातमी को हटाया गया

SI News Today

संकटों से घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को अपने विश्वासपात्र सहयोगी तारिक फातमी को उनके पद से हटा दिया। एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक के दौरान पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य नेतृत्व के बीच टकराव के बारे में मीडिया में सूचना लीक होने के मामले की जांच में दोषी पाए जाने के बाद उनको हटाने का निर्णय किया गया है। जांच समिति ने पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के विशेष सहायक फातमी को हटाने की सिफारिश की थी, जिसे शरीफ ने मंजूरी दे दी।
फातमी (72) को प्रधानमंत्री का विश्वासपात्र सहयोगी समझा जाता रहा है और उनको पद से हटाया जाना शरीफ सरकार के लिए झटका है जो पहले ही पनामा मामले में दबाव का सामना कर रही है। न्यायमूर्ति :सेवानिवत्त: आमिर रजा की अध्यक्षता वाली समिति में खुफिया ब्यूरो के प्रतिनिधि भी शामिल थे। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर हुई प्रमुख बैठक की खबर के सुर्खियों में आने के बाद विवाद पैदा हो गया था, जिसकी जांच के लिए पिछले साल जांच समिति का गठन किया गया था।

SI News Today

Leave a Reply