लखनऊ. राजधानी के सबसे मशहूर स्वीट हाउस नीलकंठ स्वीट्स के तीन अलग-अलग ठिकानों पर मंगलवार को सेल्स टैक्स की 2 टीमों ने छापेमारी की। इस दौरान करीब पांच करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। टीम ने रॉ-मेटेरियल और बिलिंग डॉक्युमेंट्स आदि बरामद किए हैं।
चार घंटे तक चली कार्रवाई
-वाणिज्य कर टीम ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विवेक खंड के मेन स्वीट हाउस नीलकंठ पर छापेमारी की। 24 लोगों की टीम दोपहर 12 बजे पहुंची। चार घंटे चली छापेमारी में सेल टैक्स टीम ने 5 करोड़ के टैक्स चोरी पकड़ी है।
-ये छापेमारी वाणिज्य कर टीम के जेसी एसआईडी सुभाष सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान नीलकंठ मिष्ठान के बिलिंग डॉक्युमेंट्स से लेकर रॉ- मेटेरियल की जांच की।
-बताया जाता है कि सेल टैक्स विभाग द्वारा हुई छापेमारी से पहले सूचना मिली थी कि नीलकंठ वाले सही टैक्स नही दे रहे हैं। इसके बाद गोमतीनगर स्थित नीलकंठ स्वीट्स पर भी छापा मारा गया।
दो साल से सही टैक्स नहीं हो रहा था जमा
-ट्रेड कमिश्नर 2 केके उपाध्यय ने बताया कि बिना टैक्स जमा किए मिठाई बेचने का आरोप लगाया गया है। दो साल का नीलकंठ स्वीट्स का टैक्स रिकॉर्ड देखा गया।
-टैक्स रिकॉर्ड में पाया गया कि स्वीट्स हाउस कागजो में हेर-फेर करके टैक्स चोरी कर रहे हैं इसलिए अचानक छापेमारी की गई।
-कागजों की जांच के बाद टैक्स चोरी 5 करोड़ से ज्यादा भी हो सकती है। सभी कागजात जबत कर लिए गए हैं।
छप्पन भोग में पकड़ी गई थी 10 करोड़ चोरी
-बता दें, 27 अप्रैल को स्वीट हाउस छप्पन भोग के अलग-अलग 4 ठिकानों पर सेल्स टैक्स की पांच टीमों ने छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 10 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई थी।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > सेल टैक्स की रेड, 5 करोड़ की पकड़ी गई TAX चोरी, नीलकंठ स्वीट्स पर
Leave a reply