Friday, December 27, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी के एटा में सड़क हादसे में 14 की मौत, ड्राइवर कि लापरवाही के कारण हुआ हादसा

SI News Today
एटा.यूपी के एटा में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को जलेसर सीएचसी में एडमिट कराया गया है। इसके अलावा, गंभीर रूप से जख्मी लोगों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। तिलक समारोह से लौट रहे थे लोग…
– जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक में सवार लोग आगरा से तिलक समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान एटा के जलेसर के पास ट्रक नहर में उतर गया।
– ट्रक में सवार 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 28 घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
– हादसे की वजह ट्रक के ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।
लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
– मौके पर कलेक्टर अमित किशोर और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।
– दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी है। ट्रक में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की बात सामने आ रही है।
– हादसे के बाद लोगों ने पुलिस के खि‍लाफ नारेबाजी की और सड़क भी जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि हादसे के करीब घंटेभर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिसवाले पहुंचे तो वो गांववालों को दिशा निर्देश देते रहे।
– ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने राहत और बचाव काम ठीक से नहीं किया। अगर समय रहते बचाव कार्य किया जाता तो इतनी मौतें न होतीं।
SI News Today

Leave a Reply