ग्रेटर नोएडा में कथित गौरक्षकों द्वारा दो लोगों की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि जबर सिंह (35) और भूप सिंह (45) नाम के दो लोग एक गाय और उसके बछड़े को पास के गांव से लेकर आए थे और जब वे रास्ते में रुके तो गौरक्षकों ने उनपर हमला बोल दिया। दोनों ने यह विश्वास दिलाया कि वे गौतस्कर नहीं है तब जाकर उन्हें छोड़ा गया। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, जबर और भूप सिंह पास के मेहंदीपुर गांव से गाय और बछड़ा खरीदकर लाए थे और उन्हें लेकर अपने गांव जेवर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, वे लोग पैदल थे और रास्ते में रुककर पेड़ के नीचे आराम करने लगे। वहीं पर कथित गौरक्षकों का दल पहुंच गया।
शिकायत में भूप सिंह ने पुलिस को बताया कि उन दोनों पर आठ-नौ लोगों ने हमला किया था। भूप सिंह ने बताया कि बिना किसी दुश्मनी के हमला किया गया और उन लोगों ने बिना कुछ पूछे पीटना शुरू कर दिया था। भूप सिंह के मुताबिक, जब पीट रहे लोगों को विश्वास हो गया कि वे लोग गौतस्कर नहीं डेयरी के काम से जुड़े लोग हैं तब जाकर दोनों को छोड़ा गया।
भूप सिंह के परिवार के एक शख्स ने बातचीत करते हुए कहा, ‘हम लोग गरीब लोग हैं, हमें डेयरी के काम के लिए गाय चाहिए होती है, इसी से हमारा गुजारा चलता है। दोनों को काफी चोट लगी हैं, पता नहीं वे काम पर कबतक लौट पाएंगे।’
दोनों को पहले पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर जाया गया था जहां से उनको नोएडा जिला अस्पताल भेज दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि दोनों के कुछ अंदरूनी चोट और फेक्चर हैं। हालांकि दोनों की हालत गंभीर नहीं है।
देश भर के ”गौरक्षकों” ने की गुप्त बैठक, अंडरग्राउंड होकर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्य नाथ के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला
कथित गौरक्षकों के हाथों मारा जाने वाला पहलू खान नहीं था गौ तस्कर, जानिए पूरा सच
जेवर के एसएचओ अजय कुमार शर्मा ने कहा कि उन्होंने कुल नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसमें से पांच अज्ञात और चार जानने वाले हैं। पुलिस फिलहाल सबकी खोजबीन में लग गई है। जिन लोगों की पहचान हुई है उनके नाम महेश, आशीष, ओमपाल और गौरव है। वे वहीं आसपास के रहने वाले हैं
SI News Today > featured > ग्रेटर नोएडा: गाय खरीदकर घर ले जा रहे व्यक्ति, कथित गौरक्षकों ने दो लोगों की पिटाई की
Leave a reply