Saturday, December 28, 2024
featured

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट धोनी की फिल्म देखकर हुई कायल, ट्वीट कर किया सैल्यूट

SI News Today

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम खेल और देश की सीमाएं लांघ चुका है. ये बात एक बार फिर साबित हो गई है. धोनी के मुरीदों में नया नाम शामिल हुआ है रियो ओलंपिक-2016 की गोल्ड मेडल विनर एथलीट कैस्टर सेमेन्या का. सेमेन्या दक्षिण अफ्रीका की रनर हैं.

सेमेन्या ने पिछले दिनों एमएस धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ देखी. इसे देखकर वो इतनी प्रेरित हुईं कि ट्वीट कर खुद धोनी की बधाई दे डाली और लिखा कि इस फिल्म ने उन्हें काफी प्रेरणा दी. सेमेन्या ने लिखा कि धोनी की स्टोरी काफी प्रेरित करने वाली है.

दो बार की गोल्ड मेडलिस्ट हैं कैस्टर
दक्षिण अफ्रीका की रनर कैस्टर ने रियो ओलंपिक-2016 में 800 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता था. इससे पहले वो साल 2012 के ओलंपिक में भी 800 मीटर दौड़ में गोल्ड अपने नाम कर चुकी हैं. रनिंग ट्रैक पर लंबे वक्त से राज कर रहीं सेमेन्या का धोनी से प्रेरित होना इस खिलाड़ी की खेल जगत में प्रभावी मौजूदगी की गवाही देता है.

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. नीरज पाण्डेय ने इस फिल्म का निर्देशन किया था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी सराहना मिली थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया था.

क्यों है महेंद्र सिंह धोनी की साख
भारतीय टीम को वनडे विश्वकप, टी-20 विश्वकप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के साथ टेस्ट में नंबर वन बनाने वाले पूर्व कप्तान धोनी की खेल जगत में काफी साख है. धोनी के खेल से इतर उनके धैर्य, मुश्किल परिस्थिति का सामना करने की क्षमता और खेल की समझ के कायल कम नहीं हैं. फिलहाल वो आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट की ओर से खेल रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply