Thursday, December 26, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

SI News Today

लखनऊ:   बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। कई रेल हादसों के पीछे आतंकी संगठनों के होने सबूत मिले। इसके अलावा राजधानी लखनऊ से ही यूपी चुनाव के बाद एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इसी क्रम में बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन में एक फोन आया है।

फोन पर चारबाग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। यह धमकी भरा फोन चारबाग रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में किया गया था। इसके साथ ही फोन करने वाले ने अपना नाम ‘चार्ली’ बताया।

चारबाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी का फोन ट्रेस किए जाने पर नंबर झारखंड का होने की जानकारी मिली है। हालांकि रेलवे प्रशासन इसे झूठी अफवाह बता रहा है।

SI News Today

Leave a Reply