कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. खबरों के मुताबिक अज्ञात आतंकियों ने पेट्रोलिंग के लिए निकली सेना की टुकड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की है. आखिरी सूचना मिलने तक हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सेना ने भी हमले की जवाबी कार्रवाई की है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है.
इलाके में जारी है सर्च ऑपरेशन
दक्षिणी कश्मीर का पुलवामा जिला उन इलाकों में शामिल है जहां सेना ने पिछले कुछ दिनों से बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रखा है. ऑपरेशन में करीब 4 हजार सैनिक शामिल हैं और इसके तहत इलाके के गांवों की सघन तलाशी ली जा रही है.
त्राल में पिछले 1 हफ्ते से तनाव
पुलवामा में पिछले साल से ही हिंसा की वारदातों में इजाफा हुआ है. लेकिन 8 मई को यहां स्कूली छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों के बाद तनाव का माहौल है. छात्रों ने अपने 7 साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में मार्च निकाला था. इसे सुरक्षाबलों ने रोक दिया था. इससे नाराज आंदोलनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया था. जवाब में सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा था जिसमें दर्जनों छात्र घायल हुए थे.