दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस सोशल मीडिया के जरिए युवाओं तक अपनी पैठ बनाने के लिए हर हथकंडे अपना रहा है. हाल ही में आईएस ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था. अकाउंट बनाने के कुछ देर बाद उसे इंस्टाग्राम की ओर से डिलीट कर दिया गया. आईएस की खबरें छापने वाली एजेंसी ने इस बात कि पुष्टि की है.
एप के जरिए किया अकाउंट का प्रमोशन
दरअसल, कुछ दिनों पहले टेलीग्राम एप के जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रमोशन किया था. संस्था ने कहा कि ये एक प्रयोग है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आईएस की जानकारी पहुंचाई जा सके. हालांकि इंस्टाग्राम ने दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के चलते आईएस के इस अकाउंट को डिलीट कर दिया. इंस्टाग्राम की प्रवक्ता ने कहा,’आतंकवादियों और उनकी गतिविधियों को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. जैसे ही हमें किसी अकाउंट में इस तरह की संदिग्ध जानकारी मिलती है, हम उस अकाउंट को डिलीट कर देते हैं.’
फेसबुक पर भी बनाया था अकाउंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएस ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर भी दो अकाउंट बनाए थे. हालांकि इन दोनों अकाउंट्स को भी संदिग्ध मानते हुए फेसबुक की ओर से तुरंत डिलीट कर दिया गया था. बताते चलें कि आईएस के इंस्टाग्राम अकाउंट के डिलीट होने से पहले लगभग सौ लोगों ने अकाउंट प्रोफाइल सर्फ की थी. कथित अकाउंट में आईएस से जुड़े हमलों और बयानों की तस्वीरें डाली गईं थीं. नशर न्यूज एजेंसी ने बताया कि आईएस ने टेलीग्राम एप पर सौ से ज्यादा चैनल खोल लिए हैं. एजेंसी ने यह भी बताया गया कि आईएस का ट्विटर पर भी अकाउंट खोला गया है. खबरों के मुताबिक आईएस का समर्थन करने वाले हाईप्रोफाइल गुट बैंक अल अंसार ने भी इंस्टाग्राम पर अकाउंट खोला है.