Friday, December 27, 2024
featured

जम्मू-कश्मीर: लश्कर के दो आतंकी मुठभेड़ में ढेर

SI News Today

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं। सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। और आस पास के इलाकों में खोज बीन शुरू कर दी है। सेना ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है, और वहां से गुजरने वाले सभी लोगों की तलाशी ले रही है। सेना के सूत्रों के मुताबिक ये मुठभेड़ हंदवाड़ा के वारीपुरा इलाक़े में हुई है। खबरों के मुताबिक ये आतंकी कुपवाड़ा हमले में शामिल थे। हंदवाड़ा उत्तरी कश्मीर का इलाका है और  कुपवाड़ा जिले में पड़ता है।सेना को वारीपुरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली तो सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया, जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गये

SI News Today

Leave a Reply