Monday, December 16, 2024
featuredदिल्ली

कपिल ने तोड़ा अनशन, मनीष सिसोदिया ने साधा निशाना

SI News Today

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्र ने सोमवार को छह दिनों से जारी अपना अनशन तोड़ दिया और कहा है कि वह मंगलवार को सीबीआइ व सीबीडीटी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हवाला, काला धन, मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी कंपनियों के संबंध में मामला दर्ज कराएंगे। रविवार को आप में कथित चंदा घोटालों को लेकर खुलासा के लिए आयोजित एक प्रेस वार्ता में बेहोश होने के बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कपिल पांच आप नेताओं की विदेश यात्राओं के ब्योरे को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे। उधर, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि झूठ की बुनियाद पर सत्य के आग्रह नहीं होते। पूरे मामले पर चुप्पी साधे केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कपिल पर पलटवार किया कि ‘विश्वासघात और झूठे आरोपों’ का परिणाम मिलेगा। कपिल ने एक ट्वीट के जरिए अनशन तोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि डॉक्टरों ने कहा है कि वो मुझे तब तक अस्पताल से जाने नहीं देंगे, जब तक मैं तरल पदार्थ नहीं लेता हूं। मुझे सीबीआइ और सीबीडीटी जाना है। इसलिए अब तरल चीजें लेना शुरू कर रहा हूं। शाम करीब 5:00 बजे अस्पताल से निकले कपिल ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने पूरे देश के सामने डॉक्टरों की मौजूदगी में अपना अनशन खत्म किया है। उन्होंने कहा कि मैं कल (मंगलवार) 11:00 बजे सीबीआइ, सीबीडीटी जाऊंगा और सबूत व दस्तावेज सौंपकर केजरीवाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाऊंगा, उन्हें जेल जाने से भगवान भी नहीं बचा सकता है।

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन सहित आप के पांच नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग कर रहे कपिल ने कहा कि आज देश के सामने यह तथ्य भी है कि अरविंद केजरीवाल विदेश यात्राओं की जानकारी देने से क्यों बच रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल के आरोपों पर कपिल ने कुछ भी बोलने से मना करते हुए कहा कि मेरे घर में किसी की धर्मपत्नी या माता के बारे में बोलना नहीं सिखाया गया, इसलिए मैं नहीं बोलूंगा। लेकिन कहना चाहता हूं आपके (अरविंद) काले धन की सच्चाई और हवाला रैकेट के बारे में पूरे देश को पता लग गया है। इसके पहले सुबह से सुनीता और कपिल के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी रही। सुनीता ने कहा कि प्रकृति का नियम कभी गलत नहीं होता। विश्वासघात, झूठे आरोपों के जैसे बीज उन्होंने बोए हैं, वैसे ही फल उन्हें काटने होंगे। मुझे दीदी बोलते थे और घर में 2 करोड़ आए, बताते तो। अच्छा 5 तारीख को कब आए? पता ही नहीं लगा। चाय पूछती थी ना आपसे हर बार। कपिल ने इनके जवाब में कहा कि सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं उन्हीं के घर में कैसे-कैसे कुचक्र रचे जाते हैं। वह अपना धर्म निभा रही हैं। सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं।

SI News Today

Leave a Reply