Wednesday, December 18, 2024
featuredलखनऊ

जब इमरान खान ने बॉलर को दिया ऑर्डर

SI News Today

लखनऊ. 70 के दशक में इंडियन टेस्ट टीम के ओपनिंग बैट्समैन रहे चेतन चौहान अब यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। चेतेंद्र प्रताप सिंह उर्फ चेतन चौहान बरेली से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने महज 22 साल की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेला। इन्होंने  क्रिकेट करियर के दौरान के कुछ इंटरेस्टिंग किस्से शेयर किए। जब पाकिस्तानी क्रिकेटर बोला- सिर फोड़ दो चेतन चौहान का…

– चेतन चौहान ने बताया, “अक्टूबर 1978 में हम फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे। तब उनके कप्तान मुश्ताक मोहम्मद थे और हम बिशन बेदी की कप्तानी में खेल रहे थे। महान फास्ट बॉलर रहे इमरान खान स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। पहली पारी में जब मैं बैटिंग कर रहा था तो इमरान बॉलर का नाम लेकर चिल्लाए- सिर फोड़ दे चेतन का, इसका सिर तोड़ दे। कुछ देर तक तो मैं सुनता रहा, लेकिन चौथे ओवर के बाद मेरी सहनशक्ति टूट गई। मैंने बॉलर को रोका और पीछे मुड़कर चिल्लाया- वो नहीं फोड़ पा रहा तो तू फोड़ दे।”
– “मेरा गुस्सा देख इमरान खान सकपका गए थे। वो तुरंत मजाक के मूड में आए और माहौल शांत हो गया।”

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

– चेतन चौहान ने 1967 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया। सितंबर 1969 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में हुए टेस्ट मैच से इंटरनेशनल करियर का आगाज किया।
– इन्होंने करियर में 40 टेस्ट मैचों में 31.57 के औसत से 2084 रन बनाए, जिसमें 16 हाफ सेंचुरी शुमार रहीं।
– इन्होंने टेस्ट मैचों में सुनील गावसकर के साथ 59 पारियों में ओपनिंग की। दोनों के बीच 10 सेंचुरी पार्टनरशिप हुईं। टेस्ट में ये इंडिया की दूसरी बेस्ट ओपनिंग जोड़ी रही।
– चेतन ने 7 वनडे भी खेले, जिनमें कुल 153 रन ही बना सके।

SI News Today

Leave a Reply