Friday, March 14, 2025
18+कामसूत्र

लिंग फिट है या नहीं?

SI News Today

यूं तो साल भर कई सेक्स ऐप आई हैं लेकिन अब वैसे पुरुषों के लिए एक‌ खुशखबरी हैं जो पेनिस की फिटनेस को लेकर चिंतित रहते हैं।
द हेल्‍थ साइट ने द स्टार रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि एक सेक्स ट्वॉय रिटेलर बोंडारा ने सेक्स फिट नाम की एक नई डिवाइस बनाई है जो इस चीज को माप सकती है कि लिंग कितना फिट है।
इस ट्रैकर को बोडारा ने ही डिजाइन किया है। इस डिवाइस के जरिए सेक्सुअल परफॉर्मेंस के मिनट और अवधि को भी रिकॉर्ड कर पाएगा।

इस कंपनी ने वर्ल्डवाइड रिसर्च जिसमें ये जाना गया कि पुरुष बेडरूम में क्या जानना पसंद करते हैं, के बाद ही इस डिवाइस को लॉन्च किया गया। अगस्त में सेक्स फिट डिवाइस लॉन्च करने के बाद बोंडारा के मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस सिम्स का कहना है कि हम कोशिश कर रहे हैं कि इस डिवाइस का इस्तेमाल दुनियाभर में हो।

SI News Today

Leave a Reply