Sunday, September 8, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

मथुरा: ज्वैलर्स हत्याकांड में 5 दिन बाद गिरफ्तार हुए 5 आरोपी

SI News Today

मथुरा लूट और मर्डर कांड में यूपी पुलिस को 5 दिन बाद बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रंगा बिल्ला सहित 5 गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाशों में देर रात तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि मथुरा मर्डर केस सुलझा लिया है। बता दें कि गत 15 मई को मथुरा के कोयला वाली गली में अज्ञात लुटेरों ने एक सर्राफा की दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर विकास और मेघ नामक दो आभूषण कारोबारियों की हत्या कर दी थी तथा दो अन्य को घायल कर दिया था। बदमाशों ने रात 8 बजे वारदात को अंजाम दिया था।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार सिंह ने बताया था कि थाना कोतवाली क्षेत्र में शहर के प्रमुख बाजार होलीगेट के पास हथियारबंद बदमाशों ने मयंक ज्वैलर्स पर उस समय हमला कर दिया जब व्यापारीगण दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। चार दिन में भी कोई अपराधी न पकड़े जाने पर मेघ अग्रवाल के परिजन गुरुवार को बीच बाजार भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। घटना से नाराज व्यापारी संगठनों भी ने जिले के सभी बाजार दोषियों के पकड़े जाने तक बंद रखने का निर्णय किया था।

घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक से गहरी नाराजगी व्यक्त की थी और घटना की जांच के आदेश दिए थे। इसके अलावा सीएम योगी विधानसभा में भी इस मामले में बयान दे चुके हैं। इसके साथ ही सरकार के प्रवक्ता और उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने डीजीपी के साथ जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि सुरक्षा को लेकर सटीक नीति बनेगी और इस मामले के दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

SI News Today

Leave a Reply