एक्टर सचिन श्रॉफ और एक्ट्रेस गुनगुन उपरारी जल्द ही एक नए टीवी शो में नजर आने वाले हैं। इस शो का नाम ‘परमावतार श्री कृष्ण’ है जिसे ‘एंड टीवी’ प्रसारित करेगा। बताया जा रहा है कि सचिन इसमें नंद बाबा का जबकि गुनगुन यशोदा का किरदार अदा करेंगी। दोनों ही एक्टर्स इस टीवी शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। इन्होंने अपनी खुशी मीडिया में भी शेयर की। इन दोनों का मानना है कि यह रोल उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहने वाला है। इसके साथ ही वो कहते हैं कि अगर इस रोल के साथ वह न्याय नहीं कर पाए तो दर्शकों को काफी बुरा लगेगा। इसलिए वे अपनी तरफ से बेस्ट परफॉर्मेंस देने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे।
अपने एक बयान में सचिन ने कहा- ”एंड टीवी के साथ दोबारा काम करने का मौका मिलने से मैं बहुत खुश हूं। साथ ही साथ मैं नंद बाबा का किरदार निभाने के लिए काफी उत्साहित भी हूं। मैं खुद भी एक पिता हूं, इसलिए मुझे लगता है कि नंद बाबा की भूमिका मैं काफी अच्छे ढ़ंग से निभा सकता हूं। नंद बाबा के बेटे कृष्ण ने अपनी शरारतों से सभी का दिल जीत लिया था।” सचिन फिलहाल इस रोल को निभाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। वह इस बात पर पूरी तरह से फोकस हैं कि आखिर कैसे नंद बाबा की भूमिका को बेहतर ढंग से निभाया जा सकता है।
एक्ट्रेस गुनगुन ने भी इस शो को लेकर अपनी फीलिंग को मीडिया के साथ शेयर किया है। गुनगुन ने कहा- “स्क्रीन पर पैरेंट्स की भूमिका निभाने का मौका मिलना मेरी एक्टिंग करियर का विस्तार है। इस शो का हिस्सा बनकर मैं काफी डिलाइटेड फील कर रही हूं। यह शो निश्चित तौर पर हर बार की तरह मॉस अपील करने वाला होगा।
हर किसी को कृष्णा की लीलाओं के बारे में पता है। लेकिन इस शो के जरिए दर्शक उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं से नए अंदाज में परिचित हो पाएंगे। इस शो में कृष्ण की उस जर्नी को दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने जन-जन में लोकप्रियता पाई और आगे चलकर भगवान के रुप में पूजे जाने लगे।” इस तरह से एक बार फिर कृष्ण को टीवी स्क्रीन पर उतारा जा रहा है।