Friday, March 14, 2025
featured

द कपिल शर्मा शोः कई नए कॉमेडियन्स लाने के बावजूद शो में नहीं आ रही जान

SI News Today

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुए विवाद के बाद सुनील के शो छोड़ जाने की खबर अब पुरानी बात हो गई लेकिन कपिल शर्मा और सोनी चैनल अब भी शो का पुराना रुतबा वापस लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। कपिल शर्मा ने शो में कॉमेडियंस की गिनती लगातार बढ़ा रहे हैं। एक ओर जहां कॉमेडियन उपासना सिंह शो में वापस आ गई हैं वहीं परेश, सुप्रिया शुक्ला सहित बहुत से नए कलाकार इस मशहूर कॉमेडी शो की टीम से जुड़ गए हैं। लेकिन सवाल ये है कि कॉमेडियंस की गिनती बढ़ाने से शो की क्वालिटी में कोई सुधार हुआ है? क्या उसके जोक्स कुछ बेहतर हुए हैं?

हालांकि शो के जोक्स में तब भी कुछ खास नहीं था जब सुनील ग्रोवर शो का हिस्सा हुआ करते थे। उनके शो को छोड़ जाने के बाद भी इसमें कुछ खास अंतर नहीं आया है। सुनील ग्रोवर बेशक एक टैलेंटेड कॉमेडियन थे लेकिन शो में उनके जोक्स भी वही घिसे-पिटे, पुराने और कभी- कभी तो रेसिस्ट और सेक्सिस्ट भी हुआ करते थे। बात अगर ताजा एपिसोड की करें तो इस एपिसोड के कुछ एक जोक्स थोड़ा बहुत हंसने पर मजबूर जरुर करते थे जिनमें से कुछ तो बाहुबली पर आधारित थे।

इस हफ्ते शो की मेहमान बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला थीं जो अपनी आने वाली फिल्म डियर माया के प्रमोशन के लिए शो में आई थीं। उन्होने इतने लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से खुद के दूर रहने के कारणों पर भी बातें की। वह अपने एक को-स्टार के साथ फिल्म को प्रोमोट करने आई थीं जबकि फिल्म के डाइरेक्टर किसी वजह से दर्शक दीर्घा में बैठे थे। शो में हमेशा की तरह कई दिलचस्प सेगमेंट थे उनमें एक कड़ी ऐसी थी जिसमें एक दिलचस्प खेल था।

मनीषा को शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान जैसे अपने पूर्व सह अभिनेताओं के ऐब देखकर उन्हें पहचानना था। इस खेल में अपने साथ आए को-स्टार की मदद से वह उन्हें पहचानने में सफल भी रहीं। इसके बाद शो के अहम सदस्य किकू शारदा ने 1942- अ लव स्टोरी के मशहूर गाने कुछ न कहो पर परफॉर्म किया जिसमें मनीषा ने भी उनका साथ दिया।

SI News Today

Leave a Reply