Thursday, September 19, 2024
featuredदेश

लातूर में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग

SI News Today

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग होने की खबर है। घटना महाराष्ट्र के लातूर में हुई। हालांकि दुर्घटना में सीएम बाल-बाल बच गए और वह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर टेकऑफ कर रहा था। इस दौरान तकनीकी खराबी आ जाने के कारण क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी। सीएम दो दिन के लातूर दौरे पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 4 लोग सवार थे। सीएम दो दिन के लातूर दौरे पर हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट करके इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “लातूर में हमारे हेलीकॉप्टर के साथ हादसा हो गया। मैं और मेरी टीम सुरक्षित है। फिक्र की कोई बात नहीं।”

एनडीटीवी से बातचीत में सीएम ने कहा, “भाग्यवश, महाराष्ट्र के 11 करोड़ से ज्यादा लोगों की दुआएं मेरे साथ थी, जो मुझे जरा भी चोट नहीं आई।” उन्होंने बताया कि उनका चेकअप भी किया जा चुका है और सब कुछ ठीक है। सीएम ने कहा कि इस हादसे की जांच ती जाएगी। फडणवीस ने कहा, “यह नया हेलीकॉप्टर था। अभी 6-7 साल पुराना ही था, इसे नया ही माना जाएगा। DGCA इस मामले की जांच करेगा।”

SI News Today

Leave a Reply