Sunday, March 16, 2025
featuredदेश

मोदी सरकार के 3 साल: पीएम नरेंद्र मोदी करा रहे सर्वे

SI News Today

भाजपा की मोदी सरकार ने शुक्रवार (26 मई) को तीन साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन वर्षों में ठोस कदम उठा गए हैं जिन्होंने लोगों के जीवन को बदल दिया। उन्होंने 2014 और आज के समय के बीच तुलना के लिए विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित आंकड़े रखे। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के प्रदर्शन के बारे में नरेंद्रमोदी ऐप्प पर एक सर्वेक्षण में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है।’’ प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘पिछले तीन साल में ठोस कदम उठाए गए हैं जिनसे लोगों के जीवन में बदलाव आया है।’’ ट्वीट के साथ उन्होंने कृषि, मोबाइल बैंकिंग, टेली डेंसिटी, महिला सशक्तीकरण, ‘मेक इन इंडिया’, पर्यटन, विद्युतीकरण, सौर उर्च्च्जा तथा एलईडी बल्बों के वितरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित ग्राफिक्स भी पोस्ट किए।

इस तरह लें सर्वे में हिस्सा:
इसके लिए सबसे पहले आपको narendramodi ऐप डाउनलोड करनी होगी।
ऐप डाउनलोड करने के लिए 1800 20 90 920 पर मिस कॉल दें या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Narendra Modi App सर्च करें।
ऐप को डाउनलोड करें और साइनअप या लॉगिन करें। चाहें तो Continue As a Guest पर भी क्लिक कर सकते हैं।
अपनी मनचाही भाषा चुने और होमपेज पर जाएं।
narendramodi ऐप पर इस तरह दें रेटिंग।

होमपेज पर Rate Your Government विकल्प पर क्लिक करें। इसके लिए लॉगिन करना जरूरी होगा।
भाषा चुनें। प्रदेश, चुनाव क्षेत्र और शहर चुनें।
अब एक चार्ट खुलेगा, जहां इलाके की सड़क, बिजली, स्वास्थय सेवा, शिक्षा और रोजगार के अवसर पर आपको रेटिंग देनी होगी।
दूसरे स्टेप में आपसे केंद्र सरकार के प्रदर्शन पर राय मांगी जाएगी।
तीसरे स्टेप में जन-धन योजना, मुद्रा योजना, उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत, कौशल विकास जैसी केंद्रीय योजनाओं पर अपनी रेटिंग देनी होगी।

SI News Today

Leave a Reply