Sunday, March 16, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

योगी आदित्य नाथ के दौरे से पहले मुसहरों को दिया गया साबुन, शैंपू और सेंट

SI News Today

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को गद्दी संभाले दो महीने हुए हैं लेकिन शायद ही ऐसा कोई हफ्त बीता हो जब उनसे जुड़ा कोई विवाद न हुआ हो। ताजा मामला गुरुवार (25 मई) का है। सीएम योगी कुशीनगर जिले की मुसहर बस्ती के दौरे का है। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक जिला प्रशासन ने सीएम योगी के दौर के मद्देनजर मुसहर समुदायों के लोगों को सीएम से मुलाकात के लिए साबुन-शैम्पू से नहाने और सेंट (इत्र) लगाने की सलाह दी दी थी। इससे पहले सीएम योगी तब विवादों से घिर गए थे जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शहीद जवान के घर पर सीएम के दौरे से पहले देवरिया जिला प्रशासन ने शहीद के घर में सोफा, एसी और कारपेट लगवाया था और उनके जाते ही सारा साजोसामान हटवा लिया था।

योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कुशीनगर की मुसहर बस्ती में पांच बच्चों को टीका लगाकर इंसेफलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। सीएम आदित्य नाथ के दौरे की तैयारी जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी थी। रिपोर्ट के अनुसार जब जिला प्रशासन के अधिकारी कुशीनगर के मैनपुर कोट गांव की मुसहर बस्ती लाव-लश्कर के साथ पहुंचे तो गांवाले हैरान रह गए। मुसहर बस्ती के एक ग्रामीण ने डेक्कन हेराल्ड को बताया कि सीएम योगी आदित्य नाथ के दौरे के कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने नए शौचालय और  पिच रोड बनवाई और बिजली के बल्ब लगवाए।

मुसहर समुदाय के एक बुजर्ग ने डेक्कन हेराल्ड को बताया कि अधिकारियों ने उन्हें खुशबुदार साबुन, शैंपू और सेंट भी दिया और कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने से पहले इनसे नहा लेना और सेंट लगा लेना। अधिकारियों ने गांववालों से अपने घरों और चबूतरों को साफ रखने के लिए भी कहा। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एशियन एज के पड़ताल पर ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया।

मई के दूसरे हफ्ते में सीएम योगी आदित्यनाथ बीएसएफ के शहीद जवान प्रेम सागर के घर गए थे। प्रेम सागर उन दो सैनिकों में एक थे जिनका कश्मीर स्थित सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने हत्या करके शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। शहीद प्रेम सागर के गांव में भी अधिकारियों ने सीएम  आदित्य नाथ के दौरे से पहले पिच रोड बनवाई थी।

SI News Today

Leave a Reply