Sunday, March 16, 2025
featured

व‍िराट कोहली को जाना था कहीं और, पर वह बार-बार अनुष्‍का की ओर आ रहे थे

SI News Today

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा चर्चित सेलेब कपल हैं। वह जहां भी जाते हैं ना चाहते हुए भी लाइम लाइट में आ जाते हैं। सचिन:ए बिलियन ड्रीम्स के प्रीमियर के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। फिल्म के प्रीमियर के लिए पूरी क्रिकेट टीम वहां मौजूद थीं। विराट कोहली भी अनुष्का शर्मा के साथ वहां पहुंचे थे। लेकिन शायद विराट एक पल भी अनुष्का से दूर नहीं रहना चाहते। ऐसा हम नहीं कह रहे। बल्कि जो वीडियो सामने आ रही हैं। उन्हें देखकर लग रहा है कि विराट चाहते हैं कि अनुष्का हर जगह उनके साथ रहे।

दरअसल फिल्म प्रीमियर इवेंट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी। सचिन समेत पूरी टीम इवेंट के लिए तैयार थी और वहीं विराट थे जो वहां पहुंचने का नाम नहीं ले रहे थे। अनुष्का उन्हें धक्का दे कर कर भेज रही थीं लेकिन वह बार-बार पीछे मुड़ रहे थे। विराट को यूं देख अनुष्का को भी स्माइल करते देखा गया। अनुष्का के करीब दो से तीन बार भेजने पर विराट आगे गए।

बता दें कि सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स 26 मई को थिएटर्स में आ गई है। फिल्म देखने के बाद महेंद्री सिंह धोनी, अमिताभ बच्चन सभी काफी इंप्रेस्ड नजर आए। धोनी ने फिल्म को प्रेरणा बताया। तो वहीं अमिताभ बच्चन ने कहा कि ये फिल्म देश के हर नागरिक को दिखानी चाहिए। अमिताभ बच्चन ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उस देश में रहता हूं जहां सचिन तेंदुलकर जैसा महान खिलाड़ी रहता है।

अमिताभ बच्चन ने फिल्म प्रीमियर की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह सचिन के गले लगते नजर आए। फिल्म के प्रीमियर के लिए अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी पहुंची थीं।

SI News Today

Leave a Reply