Monday, December 23, 2024
featuredस्पेशल स्टोरी

आतंकवाद के खिलाफ अमन का यह खूबसूरत पैगाम हो रहा वाइरल

SI News Today

रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद अहम है। इस पावन पर्व के मौके पर लोग न सिर्फ रोजा(व्रत) रखते हैं बल्कि पांचों वक्त की नमाज भी पाबंदी से पढ़ते हैं। ऐसे ही रमजान का ताल्लुक अमन से है। “इस्लाम शांति का पैगाम देता है और यह शांति का मजहब है।” ये मेसेज एक यूट्यूब वीडियो दे रहा है। सोशल साइट पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ है। खबरों के मुताबिक इस वीडियो को खास तौर पर रमजान के मौके के लिए बनाया है। वीडियो सॉन्ग एक अनोखे ही अंदाज में शांति का पैगाम देता है। वीडियो में एक सुसाइड बॉम्बर दिखाया गया है जो किसी जगह पर आत्मघाती हमला कर लोगों को मारना चाहता है। पहले हमलावर एक बस में चढ़ता है और फिर ब्लास्ट करने की कोशिश करता है लेकिन बस के अंदर का नजारा पहले ही किसी ब्लास्ट जैसा होता है जिसे देखकर वह चौंक जात है और ब्लास्ट करने के लिए नई जगह ढूंढता है लेकिन वहां पर भी पहले से ही किसी हमले का नजारा दिखता है। इसके बाद बॉम्बर एक स्कूल में जाता है और वहां पर भी उसे किसी ब्लास्ट जैसा नजारा देखने को मिलता है।

ऐसे ही आत्मघाती हमलावर बाद में लोगों से बचकर भागता हुआ नजर आता है। गाने में शांति का पैगाम दिया जा रहा है और लोग उसके जरिए हमलावर को शांति का पैगाम देने की कोशिश कर रहे हैं। गाने के जरिए लोग उस हमलावर को समझाना चाहते हैं कि बेकसूर लोगों की जान लेना कोई मजहब नहीं सिखाता। यह वीडियो सॉन्ग का मुख्य रूप से दुनियाभर में हुए इस्लामिक कट्टरपंथियों के हमलों का विरोध करता है। वीडियो में कुछ रियल फुटेज भी हैं। इसमें वह लोग भी दिखाए गए हैं जो वास्तविक रूप से किसी न किसी असली हमले में घायल भी हुए थे। वीडियो को 26 मई को Zain नाम के यूट्यूब अकाउंट ने अपलोड किया गया था और इसे लगभग 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

SI News Today

Leave a Reply