तमिलनाडु में चेन्नई सिल्क शोरूम की बहुमंजिली इमारत में बुधवार को लगी आग को दमकलर्मी दूसरे दिन गुरुवार को भी बुझा रहे हैं। इमारत की ऊपर की चार मंजिलें क्षतिग्रस्त होने की वजह से गुरुवार सुबह ढह गई। पुलिस ने क्षेत्र को सुरक्षित घोषित करते हुए वयस्तम टी.नगर क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया जिससे लगातार दूसरे दिन भी बाजारों में कामकाज प्रभावित रहा।
आग बुझाने के लिए 150 दमकलकर्मियों को तैनात किया गया है। संकरी गलियों की वजह से दमकलकमिर्यो को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह आग बुधवार तड़के लगी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि शोरूम में प्लास्टिक का सामान और कपड़े रखे हुए थे। इमारत में फाल्स सीलिंग लगी थी जो जल्दी आग पकड़ लेती हैं। शोरूम में रखा सामान करोड़ो का बताया जा रहा है।