Sunday, December 22, 2024
featured

LIVE IND-PAK मैच: भारत की धीमी बैटिंग, चार ओवर तक नहीं लगी कोई बाउंड्री

SI News Today

बर्मिंघम. चैम्पियन्स ट्रॉफी में चौथे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 9 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (4) और शिखर धवन (4) क्रीज पर हैं। मो. आमिर ने पहला ओवर मेडन डाला। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग को चुना। अश्विन और रहाणे टीम से बाहर…

– इस मैच के भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में आर. अश्विन, मो. शमी और अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं किया गया है। भारत ये मैच तीन फुल टाइम बॉलर्स और तीन ऑलराउंडर के साथ खेल रहा है।

– बॉलिगं की जिम्मेदारी उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर होगी। वहीं ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या, केदार जाधव और रवींद्र जडेजा टीम में शामिल हैं।

– बैटिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह और एमएस धोनी पर होगी।

करीब ढाई साल बाद आमने-सामने

– भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 महीने बाद वनडे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। 2015 वर्ल्ड कप में फरवरी में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच मैच इस फॉर्मेट में हुआ था।

– भारत ने वो मैच 76 रन से जीता था। लेकिन, चैम्पियंस ट्रॉफी में आंकड़ा पाकिस्तान के फेवर में है। यहां तीन में से दो बार पाक ने मैच जीता है, जबकि भारतीय टीम केवल एक बार ही जीत सकी है। भारत को ये जीत पिछली (2013) चैम्पियंस ट्रॉफी में बर्मिंघम के उसी एजबेस्टन मैदान में मिली थी जिस पर आज का मैच खेला जाएगा।

सुबह हो सकती है बारिश
– भारत-पाक मैच पर बारिश का साया पड़ सकता है। अनुमान है कि बर्मिंघम में सुबह और दोपहर में बारिश हो सकती है। एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच भी बारिश की वजह से धुल गया था।

इंग्लैंड में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस है बेहतर
– पिछले पांच सालों की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड में 15 मैच खेले, जिसमें से 11 जीते हैं। 3 में उसे हार मिली, जबकि एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सकता।

– वहीं, पाकिस्तान के आंकड़े काफी कमजोर हैं। उसने यहां पिछले पांच सालों में 8 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 मैच जीता और बाकी सभी में उसे हार मिली हैं।

आफरीदी ने भी भारत को बताया जीत का दावेदार
– पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, ‘पाकिस्तानी समर्थक के तौर पर यह सामान्य है कि मैं चाहूंगा कि मेरी टीम जीत दर्ज करे, खासकर भारत के खिलाफ। हालांकि, हाल के इतिहास और भारतीय टीम की गहराई से, इस मैच में भारत भारी है। विराट कोहली की अगुवाई में भारत की बैटिंग काफी मजबूत है, जिसकी बदौलत वो किसी भी बॉलिंग अटैक को तहस नहस कर सकता है।’

प्लेइंग इलेवनः
भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), युवराज सिंह, एमएस धोनी (wk), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।

SI News Today

Leave a Reply