Sunday, December 22, 2024
featured

कप्तान विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में की युवराज की बल्लेबाजी की तारीफ

SI News Today

भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शानदार जीत के साथ आगाज करते हुए रविवार को एजबेस्टन स्टेडियम में हुए मैच में पाकिस्तान को 124 रनों से हरा दिया। तीन बार बारिश के कारण रुके मैच में हालांकि पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत संशोधित 41 ओवरों में 289 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 33.4 ओवरों में 164 के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया। भारत इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आया था। बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), युवराज सिंह (53) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81) की नायाब पारियों की बदौलत संशोधित 48 ओवरों के 319 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

रोहित शर्मा और शिखर धवन के अलावा युवराज सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की। युवराज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तारीफ खुद कप्तान विराट कोहली ने की। कोहली ने कहा कि युवराज ने उस वक्त सारा दबाव अपने ऊपर ले लिया जब मैं रन बनाने में कठिनाई महसूस कर रहा था। कप्तान ने कहा, ‘जिस तरीके से युवी बल्ले से लंबे शॉट खेल रहे थे मैं उन्हें देखकर हैरान था। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं युवराज के सामने किसी क्लब क्रिकेटर की तरह हूं।’ बुखार से उबरने के बाद युवी ने यह शानदार पारी खेली और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

युवराज और कोहली ने रन गति को पंख लगाते हुए तेजी से रन बटोरे थे। दोनों ने 9.4 ओवरों में 9.62 के औसत से 93 रन जोड़ डाले। युवराज ने इस बीच 29 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का जमाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अगले ही ओवर में वह हसन अली का शिकार हो गए। रोहित शर्मा ने भी 119 गेंदों की अपनी सधी हुई पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का यह सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 68 रनों की सर्वोच्च पारी खेली थी।

SI News Today

Leave a Reply